Friday, 21 April 2017

10 साल की उम्र में ये मासूम कैसे भरता है परिवार का पेट, दास्तान सुन आ गए मेरी आंखों से आंसू

ब्रजेश जैनअंतिम अपडेट: शुक्रवार अप्रैल 21, 2017 05:00 PM IST: न्यूजप्वाइंट टीवी

आज सुबह मैं अपने घर से ऑफिस के लिए रवाना हुआ और नोएडा के ममूरा चौक पहुंचकर रोजाना की तरह ही ऑफिस के लिए रिक्शा लेने गया तब मेरी नजर अचानक रिक्शे पर बैठे एक मासूम बच्चे पर पड़ी पहले तो मुझे बहुत गुस्सा आया लेकिन फिर गुस्से को शांत कर हकीकत जानने का मन किया।


फिर क्या था मैंने ऑफिस जाने के लिए इस बच्चे की मदद ली और रिक्शे पर सवार हो गया। थोड़ी दूर पहुंचते ही मैंने बच्चे से उसका नाम पूछा, बच्चे ने अपना नाम फारूख खान बताया फिर क्या था मैंने उसके बारे में गहराई से जानने की कोशिश की उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा तो फारूख का जवाब था मैं अनपढ़ हूं तब मैंने उससे कहा कि तुम इतनी कम उम्र में रिक्शा क्यों चलाते हो अपनी पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते तो फारुख ने बताया कि वह मजबूरी में रिक्शा चलाता है इसके बाद तो उसका जवाब मुझे झकझोर देने वाला लगा जब फारुख ने बताया कि वो अपने छोटे भाई को पढ़ाना चाहता है जो कि अभी चौथी कक्षा में है और अपने माता पिता की मदद कर रहा है। 

फिर मैंने फारुख से उसके परिवार के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मेरे पापा एक मजदूर हैं जो ईंटें और पत्थर चुनने का काम करते हैं और मेरी मां घर में रहकर चूल्हा जलाती है और हम लोगों को दो वक्त का खाना खिलाती है।



इसके बाद तो मैं फारुख से कुछ और पूछ ही नहीं सका क्योंकि मेरे अंदर और इतनी हिम्मत नहीं थी। 

इसके बाद क्या था मैं और फारुख एक पल के लिए गमों को भुलाकर खुशी-खुशी एक जगह गन्ने का जूस पीने उतर गए और कुछ तस्वीरें भी हमने एक साथ क्लिक की। जिन तस्वीरों को मैंने आज आप सभी दोस्तों के साथ साझा किया है।

फारूख खान से मिलकर मुझे आज बहुत अच्छा लगा और इस बात का अंदेशा हुआ कि किसी का दर्द हमसे भी बड़ा हो सकता है।

"धन्यवाद फारूख खान मेरे साथ अच्छा वक्त बिताने के लिए"