Monday, 24 December 2018

"परिचय से परिणय की ओर" प्रतिभागियों ने बेबाकी से कहा ऐसा हो मेरा भावी जीवनसाथी



भोपाल : समाज के हित में काम करने वाली संस्था तारण तरण जैन जागृति मंडल, भोपाल और अखिल भारतीय तारण तरण जैन समाज के तत्वावधान में 23 दिसम्बर 2018 रविवार को 9वां परिचय सम्मेलन "परिचय से परिणय की ओर" समस्त समाज के प्रेम, स्नेह, सहयोग, समर्थन, मार्गदर्शन, और आशीर्वाद से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, पिपलानी, भोपाल में किया गया था।

सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित करने के बाद नन्हीं और प्यारी सी बच्चियों के नृत्य के साथ ही इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वो कहते हैं न कि बच्चों में भगवान का वास होता है और किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले हम भगवान का नाम लेते हैं। वीडियो पर क्लिक करें

इसके बाद पर विवाह योग्य युवक-युवतियों के सचित्र बायोडेटा की प्रविष्टियों को समाहित की जाने वाली स्मारिका परिचय से परिणय की ओर’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया। 


इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के परिवारों को एक साथ एक मंच के माध्यम से एक-दूसरे से परिचित कराना और दोनों परिवारों में आपसी सहमति बनने पर रिश्ता तय करने की एक छोटी सी कोशिश है।


इस कार्यक्रम में नागपुर, जयपुर, रायपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, महाराष्ट्र समेत देश-विदेश से लगभग 3500 से 4000 समाज बंधु शामिल हुये। इस दौरान इच्छुक युवक-युवतियों तथा उनके अभिभावकों ने अपनी पसंद के रिश्ते देखे। परिचय सम्मेलन में शामिल 300 से अधिक विवाह योग्य युवक एवं युवतियों ने मंच पर आत्मविश्वास के साथ होने वाले अपने जीवनसाथी के बारे में इच्छा भी जाहिर की।


इसके बाद माता-पिता सहित प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि पिछली बार इस आयोजन के कारण 187 सफलतम वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित हुये थे और इस बार भी सेकड़ों की संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लोग आपसी परिचय लेते हुये दिखाई दिये। हेमलता जैन रचना ने बताया कि सम्मेलन में देश-विदेश से विवाह के लिये आये लोगों ने बेबाकी से अपनी बात सभी के सामने रखी। 




तारण तरण जैन जागृति मंडल के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल जैन ने कहा कि स्मारिका में विवाह योग्य युवक-युवतियों के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूद है। स्मारिका में लगभग एक हजार विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा सचित्र प्रकाशित किये गए हैं। यह तारण तरण दिगम्बर जैन समाज का सर्वाधिक प्रतिष्ठित एकमात्र गरिमामय आयोजन है। जागृति मंडल भोपाल के श्री केशव चंद्र जैन ने बताया कि हमारी संस्था प्रति वर्ष इस तरह के परिचय सम्मेलन आयोजित करती है जिसमें समाज में विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के परिवार के लोग शामिल होकर अपने बच्चों के लिए योग्य जीवन साथी चुनते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ प्रविष्टियां हुई हैं।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल जी जैन, केशव चंद्र जी जैन, भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत, श्रीमंत अशोक तारण जी और श्री संतोष जी लोधीखेड़ा समेत कई विशिष्टजनों की मौजूदगी रही। 


आयोजित कार्यक्रम को लगातार लोगों तक समय-सीमा में पहुंचाने वाले 7I न्यूज चैनल से पधारे हमारे वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद तिवारी जी का स्वागत श्री संयम जैन जी, ब्रजेश जैन जी और श्रीमति पारुल जैन जी द्वारा किया गया। 

वहीं जैन जाग्रति मंडल भोपाल की पूरी टीम ने इस कार्यक्रम की नींव रखी और इसकी सफलता का परचम लहराया। तारण तरण जैन जागृति मंडल अध्यक्ष श्री मनोहर लाल जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए जाग्रति मंडल के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया। इस तरह के आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों ने जागृति मंडल भोपाल की पूरी टीम की सराहना की।